Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 15, 2025

व्यापारी की दुकान में लाखों की चोरी


नित्य संदेश ब्यूरो 
दौराला। सकौती में खतौली निवासी अशोक कुमार की सकौती में स्थित सबमर्सिबल की दुकान में मंगलवार देर रात चोरों ने कुंबल कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। 

पीड़ित का आरोप है कि चोरों ने 15 दिन में तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान मालिक अशोक कुमार ने बताया कि वह अपने बेटे सचिन के साथ दुकान चलाते हैं। मंगलवार देर रात वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। बुधवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे से कुंबल किया गया था और दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोर दुकान से लगभग तीन से साढ़े तीन लाख रुपये का सामान चुराकर ले गए।

पीड़ित ने तुरंत पीआरवी को चोरी की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अशोक कुमार ने थाने में तहरीर देकर जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की । इस संबंध में सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here