Breaking

Your Ads Here

Thursday, October 23, 2025

नेत्रपाल हत्याकांड में फरार हारूण पर घोषित हुआ 25 हजार का ईनाम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

सरूरपुर। थाना क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग गांव में हुए चर्चित नेत्रपाल हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मामले के वादी और चश्मदीद गवाह चरण सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं, दूसरा गवाह हारून अभी भी फरार है, जिस पर पुलिस ने ₹25,000 का इनाम घोषित किया है।


यह मामला 6 अप्रैल 2022 की रात का है, जब गांव के जंगल स्थित गोशाला पर गोसेवक नेत्रपाल की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में नेत्रपाल का साथी हारून घायल हुआ था। मृतक के भाई चरण सिंह ने सरूरपुर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी। जांच के दौरान दोनों गवाहों चरण सिंह और हारून के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए अदालत से अनुमति ली गई थी। 


मई 2025 में चरण सिंह का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया था, लेकिन दो दिन पहले उनकी अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिसे संदिग्ध माना जा रहा है। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि हारून की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और इनाम घोषित किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here