रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। गुरुवार को बहन-भाई का अटूट प्यार भरा भैया दूज क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया, जहां सुबह से ही बहनों ने आकर भाइयों की गोद भरकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने सुंदर उपहार देकर बहनों की सुरक्षा के लिए हर समय साथ देने का वादा किया। बहनों के हाथ से गोला, मिश्री तथा मिठाई खाकर अपने को सबसे भाग्यशाली माना। बाजारों में रौनक भी नजर आई। बस, अन्य वाहनों पर भाई-बहन एक-दूसरे से मिलने के लिए दौड़ते नजर आए। दीपा ने अपने भाई दीपू, दीपांशु, ईशु, सनी, हेम, खुशी गौतम चुटकी आदि की गोद भरकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।
No comments:
Post a Comment