रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम ललियाना, सोदत, अहमदपुरी में संयुक्त रूप से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन सपा नेता खीमचंद जाटव ने फीता काट कर किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र के दरिद्रम, गांव के खिलाड़ियों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। इस मौके पूर्व प्रधान कलवा, मुनकाद शौदत, कशमीरी, अरजान, फैजान, सोनू जाटव, शहजाद, अनस, मुनशीर, आकिल आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment