Breaking

Your Ads Here

Saturday, October 18, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, प्लॉट में मिला शव


-परिजनों ने कहा, मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, पुलिस कर रही जांच

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र की बिस्मिल्लाह कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक खाली प्लॉट में 18 वर्षीय युवक का शव पानी में पड़ा मिला। मृतक की पहचान बिस्मिल्लाह कॉलोनी निवासी अनस पुत्र शौकीन के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के अनुसार, अनस चार दिन पहले घर से लापता हो गया था। दोपहर मोहल्ले के एक पड़ोसी ने खाली प्लॉट में पानी में शव तैरता देखा, जिसके बाद उसने परिवार को सूचना दी। परिवारजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम और लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी लोहिया नगर ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की मौत दो से तीन दिन पहले हुई होगी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अनस की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। वह पहले भी कई बार बिना बताए 10-15 दिनों के लिए घर से चला जाता था और फिर लौट आता था। इस बार भी वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आया, जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। 

पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में शोक का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here