Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 22, 2025

भैयादूज पर किया गया यातायात सम्बन्धी डायवर्जन प्लान लागू


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरुवार को भैयादूज पर्व के उपलक्ष्य में (दीपावली के डायवर्जन प्लान के अतिरिक्त) यातायात सम्बन्धी डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

1. कमिश्नरी आवास चौराहा (साकेत चौराहा) से मॉल रोड की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेगे। ये सभी वाहन कमि.आ. चौराहा से बैजल भवन चौराहा से सीधे लालकुर्ती बाजार से होते हुए जीरोमाईल चौराहा की ओर जा सकेंगे।
2. मॉल रोड पर केवल टैंक चौराहा से कमि.आ. चौराहा (साकेत चौराहा) की ओर वाहन जा सकेगे।
3. जीरो माईल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन लालकुर्ती बाजार होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ये सभी वाहन जीरोमाईल चौराहा से मॉल रोड से होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहा की ओर जा सकेंगे।
4. मवाना की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन गंगानगर नाले से होमगार्ड चौराहा से दाहिने होकर मॉल रोड से इला. बैंक कट से एमईएस कट से टैक चौराहे की ओर जा सकेगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here