नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को जूनियर वर्ग का फाइनल मैच जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी और स्पोर्ट्स स्टार इलेवन के बीच खेला गया। इसमें जीटीबी ने 16 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए। इसमें आयुष ने 59 गेंद में 3 छक्कों व 15 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली। शिवम ने 43 व सुहैल ने 40 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में आईश ने तीन, शिव ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पोर्ट्स स्टार इलेवन की टीम 24.3 ओवर में 224 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कृष्णा ने 42, धैर्य ने 49, प्रिंस ने 38, उमंग ने 35 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में देवांश ने दो, देव ने 4 विकेट लिए। मुख्य अतिथि मुराद खान व राव रिजवान ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्रिकेट कोच अतहर अली, रईस रावत, अब्दुल्ला आदि लोग रहे।
गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में टेस्ट मैच आज से
क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आज रविवार से चार दिवसीय टेस्ट मैच की शुरूआत की जा रही है।
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच होगा। मैच सुबह 8:55 से शुरू होगा शाम 5 बजे तक मैच चलेगा। एक दिन में 90 ओवर डाले जाएंगे। लंच 12 बजकर 10 मिनट पर और टी ब्रेक 2:20 मिनट पर होगा। उन्होंने बताया कि आज पहली बार मेरठ में इस प्रकार के मैच का आयोजन होने जा रहा है। मैच देखने के लिए काफी संख्या में लोग भी मैदान में पहुंचेंगे।
No comments:
Post a Comment