नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विभिन्न जनपदों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा खण्ड स्तर पर मेगा शिविरों का आयोजन 17 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इन शिविरों में उपभोक्ताओं के बिल संशोधन, बिजली चोरी के प्रकरणों का निस्तारण, बकाया विद्युत बिलों की वसूली से संबंधित समस्याओं के समाधान सहित नए संयोजन हेतु आवेदन मौके पर ही निस्तारित किए जा रहे हैं।
प्रबंध निदेशक ईशा दुहन (IAS) ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविरों के आयोजन से पूर्व शिविर स्थल की योजना बना ली जाए, समय-सारिणी के अनुसार कैम्प आयोजित किए जाए, कैम्प स्थल का एक दिन पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इन शिविरों की जानकारी प्राप्त कर सके। शिविरों में बिल जमा करने, जमा बिल के रसीद देने, बिल उपलब्ध कराने की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है। साथ ही पीo एमo सुर्य घर योजना एवं स्मार्ट मीटर संबंधी जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं के बिल की जांच कर मौके पर ही संशोधन उपरांत बिल जमा कराया जा रहा है। विद्युत चोरी प्रकरण का भी मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नए संयोजन हेतु प्राप्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
दिनाँक 15 अक्टूबर 2025 को आयोजित शिविर में कुल 2423 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से 2057 समस्याओं का त्वरित समाधान मौके पर ही कर दिया गया। 377 उपभोक्ताओं के संयोजन में कुल 511 किलोवाट लोड वृद्धि की गई। कुल ₹4.32 करोड़ की राजस्व वसूली की गई। शिविर में 2423 उपभोक्ताओं ने भाग लिया और लाभान्वित हुए। दिनाँक 16 एवं 17 अक्टूबर 2025 को प्रातः बजे से सायं 5 बजे तक भी आयोजित होंगे विद्युत मेगा शिविर।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 उपभोक्ताओं तक पारदर्शी एवं सही बिलिंग सेवा पहुचाने हेतु प्रतिबद्ध है। सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में कैम्प में भाग ले और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करे। अधिक जानकारी के लिए विद्युत हेल्पलाइन 1912 पर संपर्क करें।
No comments:
Post a Comment