Breaking

Your Ads Here

Monday, October 27, 2025

छात्राओं ने जाना मीडिया जगत का रोमांच, सीखी समाचार निर्माण की बारीकियाँ


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिजनौर की 400 से अधिक छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। 

इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को मीडिया जगत की कार्यप्रणाली और पत्रकारिता के विविध आयामों से अवगत कराना था।भ्रमण के दौरान छात्राओं ने अख़बार निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया—समाचार संकलन, संपादन और लेआउट तैयार करने की विधियों—का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रयोगशाला में समाचार प्रस्तुतीकरण, एंकरिंग तथा वीडियो एडिटिंग की बारीकियों को भी समझा। रेडियो प्रोडक्शन स्टूडियो में छात्राओं ने ऑडियो रिकॉर्डिंग, संपादन और प्रसारण तकनीक की जानकारी ली। विभाग की लैब, लाइब्रेरी और स्टूडियो का भ्रमण कर छात्राओं ने मीडिया से संबंधित उपकरणों को नज़दीक से देखा। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि समाचार निर्माण और प्रस्तुतीकरण की प्रक्रिया अत्यंत रोचक और प्रेरणादायक रही। इस भ्रमण से उन्हें यह समझ आया कि एक छोटी-सी खबर के पीछे कितनी मेहनत, तकनीकी दक्षता और रचनात्मकता जुड़ी होती है। 
इस अवसर पर विभाग के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया का क्षेत्र आज अत्यंत व्यापक और संभावनाओं से भरा हुआ है। पत्रकारिता का अध्ययन न केवल रोजगार का माध्यम है, बल्कि यह व्यक्ति को आत्मनिर्भर और सृजनशील बनाता है। विद्यालय से आई शिक्षिकाओं और शिक्षकों ने इस शैक्षणिक भ्रमण को अत्यंत उपयोगी, प्रेरक और ज्ञानवर्धक बताया। उनका कहना था कि इस अनुभव से छात्राओं में रचनात्मक सोच, आत्मविश्वास और संवाद कौशल का विकास होगा। 

इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. दीपिका, डॉ. बीनम यादव, लव कुमार, प्रशासनिक अधिकारी मितेंद्र कुमार गुप्ता, आरजे पीयूष गांधी, ज्योति वर्मा, राकेश कुमार और उपेश दीक्षित सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here