Breaking

Your Ads Here

Friday, October 17, 2025

दीपावली समारोह में दीया मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के रसायन विभाग में दीपावली के अवसर पर दीया मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरे कृष्ण एवं कार्यक्रम में के संयोजक प्रो. आर. के. सोनी एवं डॉ. मुक्ती वर्मा रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को दीपावली के पारंपरिक एवं सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया। प्रतियोगिता के ज्यूरी सदस्य के रूप में डॉ. निखिल कुमार एवं डॉ. प्रियांका कक्कर उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की कलाकृतियों का मूल्यांकन किया और उन्हें सराहा।कार्यक्रम में डॉ. मीनू तेवतिया एवं डॉ. मनीषा की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। 

इस अवसर पर समन्वयक रसायन विज्ञान डॉ. मुक्ती वर्मा, ने पूरे आयोजन का कुशल संचालन किया।प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सुंदर-सुंदर रंगोलियों और आकर्षक दीयों से विभाग को दीपावली के रंगों से सजा दिया। 

अंत में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।अंत में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और पर्यावरण अनुकूल एवं स्वदेशी दीपावली मनाने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here