Breaking

Your Ads Here

Monday, October 20, 2025

सड़क पर घायल अवस्था में मिले युवक, एक मौत, दूसरा गंभीर


-पुलिस मामले की जांच दुर्घटना और हत्या दोनों पहलुओं से कर रही

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 24 साल के सन्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच दुर्घटना और हत्या दोनों पहलुओं से कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात सन्नी अपने दोस्त दीपक के साथ बाइक से नौकरी से घर लौट रहा था। सन्नी बुढ़ाना गेट स्थित एक प्रतिष्ठान में कार्यरत था। रात करीब 10 बजे परिजनों को सूचना मिली कि सन्नी का शव सदर बाजार थाना क्षेत्र के शिवम अस्पताल, हनुमान चौक के पास पड़ा मिला है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सन्नी के शरीर पर कई चोटों के निशान देखे, जिसके बाद उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त की। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने शव को सड़क किनारे पड़ा देखा था। कुछ लोगों ने इसे सड़क हादसा बताया, जबकि कुछ ने हत्या की आशंका जताई। सन्नी का साथी दीपक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि दीपक से पूछताछ के बाद घटना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

परिजनों ने सदर बाजार थाने में कराई एफआईआर
परिजनों ने सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि रातभर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। सोमवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पूरे शरीर और गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की संभावना और प्रबल हो गई है। पुलिस फिलहाल इस मामले को सड़क दुर्घटना या हत्या, दोनों कोणों से जांच रही है। मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

ये कहना है प्रभारी निरीक्षक का
सदर बाजार थाना प्रभारी मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here