नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार के मार्गदर्शन में एसवीबीपी चिकित्सालय के सामान्य ओपीडी में मानसिक स्वास्थ्य पर एक जनजागरूकता वार्ता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार (सहायक आचार्य) तथा उनकी टीम के सदस्य- जूनियर रेजिडेंट डॉ. आशीष, डॉ. ऐमन एवं डॉ. पुष्कर ने मरीजों एवं उपस्थित जनसमूह को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव से निपटने की उपाय तथा समय पर सहायता लेने की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य भी शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक है। यदि प्रारंभिक लक्षणों जैसे चिंता, अवसाद या भावनात्मक असंतुलन को समय पर पहचाना जाए, तो गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम का समापन संवादात्मक सत्र से हुआ, जिसमें उपस्थित जनों ने अपने अनुभव साझा किए। विभाग ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया, ताकि मानसिक स्वास्थ्य को वह सम्मान और संवेदना मिल सके जिसकी वह वास्तव में पात्र है।
No comments:
Post a Comment