नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय की महिला सशक्तिकरण समिति ने प्रदेश सरकार की पहल मिशन शक्ति चरण-5 के अंतर्गत शेयर बाजार प्रशिक्षण और निवेश के अवसर: वित्तीय स्वतंत्रता की कुंजी विषय पर वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राखी कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया और मुख्य वक्ता नवेन्दु शर्मा (संस्थापक आशीर्वाद फाइनेंशियल सर्विसेज, उन्नति ट्रेडिंग अकादमी, मेरठ) ने निवेश के सही तरीकों और वित्तीय आत्मनिर्भरता के महत्व पर चर्चा की। समिति की अध्यक्ष डॉ. अंशुल त्रिवेदी तथा सदस्य डॉ. मंजू अधिकारी, डॉ. अरुणा बंसल और डॉ. रफत खानम ने कहा कि वित्तीय साक्षरता महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाती है व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। “लाइफ इंश्योरेंस थ्रू बैंकिंग: ए स्मार्ट वे टू सेव एंड सिक्योर द फ्यूचर” विषय पर अतिथि व्याख्यान का भी आयोजन विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग, शिक्षा संकाय द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डुनिता मुनी ने जीवन बीमा, बचत योजनाओं तथा सुरक्षित भविष्य के लिए वित्तीय योजना की महत्ता पर अत्यंत उपयोगी जानकारी प्रदान की।
No comments:
Post a Comment