नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्री श्याम समिति खाटू श्याम का निशान लेकर रोहटा रोड स्थित गोकुल विहार से चुलकाना नाम तक पैदल यात्रा की गई, कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10: 30 से आरम्भ किया गया। श्री श्याम समिति कार्यक्रम के अध्यक्ष शोभित ने श्री खाटु श्याम की पैदल यात्रा के दौरान भजन गाए। यात्रा को सुखद अनुभव किया। इस पैदल यात्रा के अवसर पर विजय, सुशील, दुर्गेश, सुधीर, अरविंद मित्तल, नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment