रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के रॉकलैंड इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर-सुंदर रंग बिरंगी रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
विद्यालय के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि दीपावली पर्व को आपसी भाईचारे से माना चाहिए, तभी देश में विकास होगा, जिससे ज्ञान प्राप्त होता है। कार्यक्रम में उपनिदेशक पूर्व प्रधानाचार्य पदम सेन मित्तल ने दीपावली के महत्व को बताते हुए बच्चों को शांतिपूर्ण दीपावली मनाने की अपील करते हुए बधाई दी। विद्यालय की रूपल नेहरा ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बड़े त्योहार पर कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जागरूक किया और बच्चों की सराहना की।
उप प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए अतिथियों का आभार करते हुए विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment