-मां-बाप ने शव लेने से किया इंकार, कहा-लावारिस में कर दे सुपुर्द-ए-खाक
लियाकत मंसूरी
नित्य संदेश, मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के हाथों मारा गया शहजाद
2019 में स्कूटी चोरी के
मामले में जेल गया था। स्कूटी चोरी से पहले उसने 5 साल की बच्ची से रेप
किया था। शहजाद छोटी बच्चियों को चॉकलेट, टॉफी का लालच देकर बहलाता, अपने पास बुलाता, फिर उनके साथ रेप करता था।
पुलिस ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को वह जेल से छूटकर
आया था। जेल से छूटने के 5 दिन बाद ही उसने 25 जनवरी को बहसूमा थाना
क्षेत्र में 7 साल की बच्ची को 20 रुपए देने का लालच दिया और गन्ने के खेत में
ले गया, जहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया। रोने की
आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपी भाग गए। बच्ची लहूलुहान हालत में थी। परिजनों
का कहना है कि यदि 5 मिनट की देरी हो जाती तो बच्ची की जान भी जा सकती थी। गंभीर रूप से घायल
बच्ची को परिजन थाने लेकर पहुंचे। बच्ची की मां ने शहजाद और एक अज्ञात आरोपी के
खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। शहजाद के पिता रहीसुद्दीन और
मां नसीमा ने बेटे की डेडबॉडी लेने से इनकार कर दिया है। दोनों ने कहा, हमें
ऐसे दरिंदे बेटे से कोई मतलब नहीं है। उससे हमने 15 साल पहले ही रिश्ते
खत्म कर दिए थे, मेरे लिए वो 15 साल पहले ही मर चुका
था। उसे पुलिस ने सही सजा दी है। पुलिस ही लावारिस में उसे दफना दे। पुलिस ने
शहजाद की डेडबॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है। एनकाउंटर वाली जगह एसपी देहात
अभिजीत कुमार, सीओ सरधना भारी पुलिस बल
के साथ पहुंचे और निरीक्षण
किया। फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए।
सोशल मीडिया पर लोगों ने जताया था गुस्सा
दो दिन पहले ही बदमाश की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा
जताया था। लोगों ने शहजाद उर्फ निक्की की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये दरिंदा
खुलेआम घूम रहा है। पकड़ा जाना चाहिए, यह वहशी जिसे भी दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दें।
शादी के तीन माह बाद ही पत्नी ने ले लिया था तलाक
पिता रहीसुद्दीन ने बताया, जब शहजाद 19 साल का था, तब इसकी शादी पास के ही
गांव मवी की रहने वाली एक लड़की से कराई थी। शहजाद बचपन से ही क्रिमिनल माइंडेड था।
हमें लगा शादी होने पर सही हो जाएगा। लेकिन, वो नहीं बदला। शादी के 3 महीने बाद ही उसकी पत्नी ने उससे तलाक ले लिया और छोड़कर चली गई। उसके बाद से
शहजाद की किसी से शादी नहीं हुई। वह बेरोजगारों की तरह
आवारागर्दी में घूमता रहता था।
चोरी, छेड़छाड़ और रेप के सात मामले दर्ज
शहजाद पर बहसूमा में दो और भावनपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज है। महमूदपुर
सिखेड़ा में छेड़छाड़ और भावनपुर थाने में चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है।
हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ निक्की (66-अ) के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल, छह खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक स्पलेंडर बाइक और
मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शहजाद पर बहसूमा थाने
में छह और इंचौली थाने में एक यानी कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। ये चोरी, छेड़छाड़ और रेप के हैं।
8 घंटे में यूपी में 2 बदमाश एनकाउंटर में
ढेर
शहजाद का एनकाउंटर सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। इससे 8 घंटे पहले लखनऊ में
लूट और हत्या का आरोपी एक लाख का इनामी गुरुसेवक
(29) मारा गया। वह
शाहजहांपुर के पटाई पुवायां का रहने वाला था। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के
8 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, गुरुसेवक ने बीते दिनों
उन्नाव के ड्राइवर योगेश पाल और शाहजहांपुर के पुवायां में ड्राइवर अवनीश दीक्षित
की हत्या कर कार लूट ली थी।
2017-25 तक 238 अपराधियों को एनकाउंटर
में ढेर किया
राज्य सरकार के अनुसार, मार्च 2017 से जुलाई 2025 तक यूपी पुलिस ने 238 अपराधियों को एनकाउंटर
में ढेर किया है। इस दौरान 14,000 से अधिक पुलिस एनकाउंटर हुए, जिनमें 30,000 से ज्यादा अपराधी
गिरफ्तार हुए और 9,000 से अधिक को गोली मारी
गई।
No comments:
Post a Comment