मेगा कैम्पों मे बिल सुधार, मीटर परिर्वतन, बिल संशोधन आदि विद्युत संबंधी समस्याओं का हुआ समाधान, उपभोक्ताओं को मिली राहत।
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के अन्तर्गत जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर एवं गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिलों में 15 से 17 अक्टूबर तक तीन दिवसीय वाणिज्यिक मेगा शिविरों का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान करना था।
प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (आई०ए०एस०) ने कहा है कि निगम उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करेगा। पश्चिमांचल डिस्काम उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाए प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उपभोक्ता बडी संख्या में शिविरों में पहुंचे और अपनी समस्याओं का समाधान कराया। शिविरों में बिल संशोधन, राजस्व निर्धारण, मीटर परिवर्तन, नये विद्युत संयोजन, बिजली चोरी से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। उपभोक्ताओं को उनके आवेदनों का समाधान मौके पर ही उपलब्ध कराया गया जिससे उन्हें बहुत राहत मिली।
इन मेगा शिविरों में 6872 आवेदन बिल जमा कराने, बिल संशोधन, राजस्व निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित प्राप्त हुए, जिनमें से 5930 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये गए। तीन दिवसीय मेगा शिविरों में रूपये 1280.54 लाख का राजस्व वसूल किया गया, इसके अतिरिक्त 1162 संयोजनों का लगभग 1583 कि०वा० लोड बढाया गया।
No comments:
Post a Comment