Breaking

Your Ads Here

Friday, October 17, 2025

ब्रहमपुरी पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घण्टे की अन्दर किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहनबाज उर्फ चुर्री पुत्र कमालुदीन निवासी किला खेवान थाना सरधना मेरठ हाल लक्खीपुरा गली न-18 थाना लिसाडी गेट एवं आबिद उर्फ राजू पुत्र हाजी महम्मूद अली निवासी इस्तफाक नगर गढ्ढे वाली मस्जिद श्याम नगर थाना लिसाडी गेट को मेवला पुल दिल्ली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 1050 रुपया, एक 32 इंच LCD टी0वी0 जिस पर SAMSUNG अंकित है, एक मानीटर जिस पर SAMSUNG अंकित है, चार सफेद धातु के सिक्के, एक हाथ की घड़ी, एक डिजिटल कैमरा, एक शुगर मीटर व पर्स की पीली धातु की चैन बरामद हुए।

बतादे कि गत 16 अक्टूबर को वादी सन्दीप जैन पुत्र स्व0 आरपी जैन निवासी माधवपुर थाना ब्रहमपुरी ने थाना उपस्थित आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा घर मे घुसकर एक मानीटर, L.C.D टीवी, चार चांदी के सिक्के, एक हाथ की घडी, एक कैमरा, एक शुगर की मशीन व एक लकडी की अलमारी को तोडकर चोरी कर ली गई। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित घटना कारित करने वाले अज्ञात अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से टीम गठित की गयी, जिसमें थाना बृहमपुरी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए मेवला पुल दिल्ली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here