Breaking

Your Ads Here

Monday, October 6, 2025

सचिवालय में बनी लाइब्रेरी का पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने फीता काट कर किया उद्घाटन



नित्य संदेश ब्यूरो 
किठौर। क्षेत्र स्थित शोल्दा सचिवालय में सोमवार को एक नई और आधुनिक लाइब्रेरी का उद्घाटन पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उद्घाटन करते हुए सत्यवीर त्यागी ने कहा कि शिक्षा समाज को मजबूत बनाती है और लाइब्रेरी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण आधारशिला है। उन्होंने कहा कि शोल्दा जैसे तेजी से विकसित हो रहे गांव में ऐसी आधुनिक लाइब्रेरी छात्रों के लिए वरदान साबित होगी और क्षेत्र के शैक्षिक विकास में मील का पत्थर बनेगी। ग्राम प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि लाइब्रेरी में एक साथ 25 विद्यार्थियों के अध्ययन की व्यवस्था की गई है। यहां छात्रों को शांत, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

मोहित कुमार गुप्ता ने आगे बताया कि शौल्दा लाइब्रेरी में लॉकर सुविधा, आरओ जल, पर्याप्त रोशनी और हवादार वातावरण जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसे एक आदर्श अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं आकर लाइब्रेरी का अवलोकन कर सकते हैं। यहां छात्रों को शांत, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा, जिससे वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

गुप्ता ने आगे बताया कि शौल्दा लाइब्रेरी में लॉकर सुविधा, आरओ जल, पर्याप्त रोशनी और हवादार वातावरण जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।इसे एक आदर्श अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया गया है इच्छुक छात्र छात्राएं आकर लाइब्रेरी का अवलोकन कर सकते हैं 

इस कार्यक्रम में एडीओ आईएसबी भुवनेश्वर कुमार शर्मा, ग्राम पंचायत सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता, बबलू चौधरी, प्रभास चौधरी, जयभगवान, अंतिम, मनोज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष कृष्ण त्यागी, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, मंडल महामंत्री मनवीर सिंह, रमेश चंद शर्मा, राकेश शर्मा, मुनेश त्यागी, कुलदीप चौधरी और पंचायत सहायक पुनीत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने इस शैक्षणिक पहल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here