नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम के रोजगार प्रकोष्ठ एवं NIIT के संयुक्त तत्वावधान में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें HDFC Bank में असिस्टेंट मैनेजर तथा Axis Bank में वैल्यू मैनेजर के पद हेतु छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया। इस कार्यक्रम में शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय की नियमित एवं पुरातन छात्राओं ने बढ़- चढ़कर भाग लिया तथा लगभग 75 छात्राओं ने साक्षात्कार में प्रतिभागिता की तथा 16 छात्राओं का एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में तथा 6 छात्राओं का एक्सिस बैंक (Axis Bank)में वैल्यू मैनेजर के पद हेतु चयन किया गया। चयनित छात्राओं को NIIT के द्वारा ऑफलाइन मोड में लगभग चार महीने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्राओं का साक्षात्कार लेने हेतु एनआईआईटी (NIIT) गुड़गांव से मनोज कश्यप तथा सुश्री प्रतिभा चौधरी उपस्थित रहीं।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने सफल छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रोजगार प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर भारती दीक्षित, डॉक्टर एसपीएस राणा, डॉक्टर आशीष पाठक, प्रोफेसर उषा साहनी, डॉक्टर रिचा राणा, प्रोफेसर मंजू रानी, प्रोफेसर सुधारानी सिंह, डॉक्टर गोरी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment