-गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेला जा रहा है तीन दिवसीय मैच
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में 10 से 15 साल के बच्चों के तीन दिवसीय मैच में जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने दूसरे दिन 4 रन की बढ़त बना ली है।
मैच के पहले दिन रोजवुड पब्लिक स्कूल ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 93 रन बनाए थे। दूसरे दिन बुधवार को रोजवुड की पूरी टीम 46 ओवर में 101 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसमें ध्रुव ने 21 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में सुभान को 6 और शिवम को एक विकेट मिला। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी गुरु तेग बादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम 40.1 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई और पहली पारी में टीम ने 4 रन की बढ़त प्राप्त की। जीटीबी की ओर से हमजा ने 51, उमंग ने 23, विपुल ने 4, शोएब ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में ध्रुव ने तीन, अयान ने 4, अक्षय ने एक विकेट लिया। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज तीसरे दिन के खेल की शुरूआत होगी।
No comments:
Post a Comment