नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आभा मानव मंदिर वरिष्ठ
नागरिक सेवा सदन में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
आभा गोविल व विनीता अग्रवाल ने श्री श्री रविशंकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप
प्रजनन किया। मानस ने गणपति वंदना की। मधु मिश्रा ने अंबे अंबे भवानी मां जगदंबे
गाकर मां दुर्गा की स्तुति की। विनीता ने भोले बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे गाकर
भोलेनाथ की वंदना की. विपुल ने सद्गुरु आयो शरण तिहारी गाकर गुरु वंदना की। सभी ने
मिलकर सामूहिक ध्यान किया व भजन कीर्तन किया। गोविंद हरि बोल गोपाल हरि बोल धुन पर
सभी भाव विभोर हो उठे।
No comments:
Post a Comment