नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सोमवार को "इनर व्हील क्लब मेरठ" द्वारा किठौर
विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय ग्राम लॉफ्तुल्लापुर बक्सर मे छात्र-छात्राओं के
लिए के लिए कॉपी, ड्रेस, बैग, खेल का सामान, लाइब्रेरी की अलमारी
वितरित की गई, इसके साथ ही बच्चों के
साथ व्यापक संवाद करके बेड टच आदि विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई, विद्यालय की शिक्षिकाओं
को उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतवीर
त्यागी, खंड शिक्षा अधिकारी अजय
कुमार, भाजपा नेता विनय शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण
त्यागी, क्लब की डायरेक्टर शालिनी
गुप्ता, क्लब प्रेसिडेंट चारु
गुप्ता, अल्पना, नीता खन्ना, दीपा, करुणा शर्मा एवं
राजरानी शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक
तोमर, मंत्री प्रेमचंद
उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment