नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सुभारती विवि के नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीठ, गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्त्वावधान में "नेताजी सुभाषचंद्र बोस का भारतीय शिक्षा प्रणाली में योगदान" विषय पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान को आयोजित किया गया।
व्याख्यान में वक्ताओं ने नेताजी के शैक्षिक दर्शन और आधुनिक शिक्षा में उसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्म दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता, सुभारती शिक्षा विभाग के आचार्य प्रो. (डॉ.) अनोज राज क्रमशः मुख्य अतिथि व विशिष्ट वक्ता के रुप में नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीठ के अध्यक्ष मेजर (डॉ.) देशराज सिंह, संयोजक प्रो. अशोक त्यागी व पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रितेश चौधरी उपस्थित रहे।
इस दौरान पत्रकारिता विभाग की सहायक आचार्य व पीठ की शोध अधिकारी डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. संतोष कुमार गौतम, राम प्रकाश तिवारी, तरुण जैन, डॉ. रूबी व डॉ. दिनेश कुमार के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार व लिबरल आर्टस एंड ह्यूमैनिटिज डिपार्टमेंट के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment