नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जनपद की प्रतिभाशाली युवती काव्या भाटी ने मिस सुप्रेमेसी इंडिया 2025 (फर्स्ट प्रिंसेस) का खिताब जीतकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त 2025 को चंडीगढ़ स्थित हयात रीजेंसी होटल में आयोजित हुआ, जहाँ देश के विभिन्न राज्यों से आईं 35 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सुप्रेमेसी पैजेंट्स 2025 का आयोजन सुप्रेमेसी टैलेंट्स द्वारा किया गया। इसकी संस्थापक अशीमा शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सिर्फ़ सौंदर्य तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें प्रतिभागियों की व्यक्तित्व निर्माण, सामाजिक ज़िम्मेदारी, और सांस्कृतिक विरासत को समझने की क्षमता को भी परखा जाता है।
इस वर्ष की प्रतियोगिता की थीम थी –
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मंच पर ग्लैमर के साथ-साथ समाज सेवा, सामाजिक पहल और भारतीय संस्कृति से जुड़े विचार प्रस्तुत करने का मौका दिया गया। कोरियोग्राफी: मिसेज सुप्रीत कौर (मिसेज साउथ वेस्ट एशिया यूनिवर्स) मुख्य अतिथि: बॉलीवुड के प्रख्यात म्यूज़िक डायरेक्टर डॉ. विनोद गंधर्व, प्रमुख स्पॉन्सर्स: शोबिज़ रियल्टी, आर्यन प्रेज़ेंटर, IOC, एविड शॉट्स, सहयोगी ब्रांड्स: ईज़ी लाइफ, जसनीर, 7Aces, यूनिवर्सल ट्रॉफीज़, कोका-कोला, VLCC, कमल टेक्सटाइल, रॉयल अटायर, ग्लैमर एंड ग्रेस, PMT मॉडलिंग अकादमी और फिनिशिंग स्कूल इंडिया,काव्या ने अपने आत्मविश्वास, अद्भुत प्रस्तुति और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता के संदेश से जजों का दिल जीत लिया।
ताज पहनने के बाद काव्या ने कहा “यह जीत मेरे लिए केवल ताज जीतना नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदारी है। मैं इस मंच का उपयोग युवाओं को प्रेरित करने, सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने और गर्व से भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने के लिए करना चाहती हूँ।
संस्थापक अशीमा शर्मा ने कहा “काव्या भाटी की सफलता यह दर्शाती है कि सुप्रेमेसी पैजेंट्स केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि एक ऐसा मंच है जो आत्मविश्वास, प्रतिभा और जिम्मेदारी को सम्मानित करता है। काव्या ने सच में खुद को एक रोल मॉडल साबित किया है।
मेरठ में काव्या की जीत की खबर मिलते ही उनके परिवार, मित्रों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग उनके घर पहुंचकर मिठाइयां बांटते हुए जश्न मनाते नजर आए। काव्य की इस उपलब्धि पर सरधना के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम, शेखर सोम, विनोद सोम, वीरेंद्र चौधरी ललित गुप्ता, पंकज जैन, पूर्व अध्यक्ष निजाम अंसारी, दीपक शर्मा आदि ने भी बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment