Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 11, 2025

'काव्य पाठ प्रतियोगिता' का आयोजन किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीता सक्सेना के संयोजन एवं संचालन में विविध सार्थक विषयों पर 'काव्य पाठ प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया।

इसका उद्देश्य काव्य पाठ के माध्यम से छात्राओं को हिंदी कविता की सामर्थ्य से परिचित कराना रहा। अनेक छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अत्यंत प्रभावी ढंग से काव्य पाठ किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की तथा उन्हें आशीर्वचन कहे। प्रोफेसर मंजू रानी एवं डॉक्टर राधा रानी ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वाह किया। इस अवसर पर अनेक प्राध्यापकगणों एवं छात्राओं ने काव्य पाठ का श्रवण कर आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here