नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, डीडीआर राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी व अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुए शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर एनएएस इंटर कॉलेज के धर्मेंद्र प्रताप सिंह को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या आभा शर्मा ने श्री सिंह को निरंतर कर्तव्य पथ पर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment