Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 18, 2025

अग्निवीर भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी, दो अरेस्ट


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अग्निवीर भर्ती परीक्षा में मेडिकल में पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। इन्होंने अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य से अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूली।

एसटीएफ ने बताया कि गैंग के 02 सदस्यों को मिलिट्री हॉस्पिटल के पास से पकड़ा है, जिन्होंने अपने नाम नरेश पुत्र जिले सिंह निवासी बिटावदा थाना बुढ़ाना एवं सचिन पुत्र सुरेशपाल निवासी कांकरा थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर बताया है। जिनके पास से 02 फर्जी आर्मी की रबर स्टाम्प, 02 आर्मी के एडमिट कार्ड, 01 मार्कशीट, 02 हस्तलिखित अभ्यर्थियों के विवरण संबंधी पेपर, 02 मोबाइल फोन, 01 ऑल्टो कार एवं 4,000 रुपए बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here