Breaking

Your Ads Here

Friday, September 19, 2025

छपार टोल प्लाजा के मैनेजर की चाकू से गोदकर हत्या


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। मुजफ्फरनगर के छपार से लापता टोल प्लाजा मैनेजर अरविंद पांडे की हत्या करके बदमाश भोला मार्ग पर फेंक गए। गांव भोला के पास झाड़ियों में मिले शव पर चाकू से वार के निशान थे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। 

सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि अरविंद पांडे (30) पुत्र प्रकाश निवासी गांव फूलपुर धराव जिला चंदौली का मूल निवासी थी। फिलहाल वह छपार टोल प्लाजा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर में रह रहा था। बृहस्पतिवार रात टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों ने अरविंद और टोल कर्मी मुकेश चौहान के साथ मारपीट की थी। इसके बाद हमलावार कार से अरविंद का अपहरण कर फरार हो गए थे। शुक्रवार शाम पांच बजे ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी कि भोला गांव के पास भोला मार्ग पर एक शव पड़ा है। शव को धारदार हथियारों से गोंदा गया है। मौके पर पहुंचकर जानी पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए। 

इस दौरान मौके पर थाना अध्यक्ष छपार गजेंद्र सिंह भी पहुंच गए और उन्होंने शव की शिनाख्त अरविंद पांडे के रूप में की। जानी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेजा है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी और अरविंद के परिजनों को भी सूचना दे दी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here