नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर गांव दबथुआ के निकट एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सोनू पुत्र राजवीर निवासी मोहल्ला बूढ़ा बाबू और सनी पुत्र कृष्णपाल निवासी मोहल्ला जोगियान को मृत घोषित कर दिया। वहीं पवन पुत्र जयप्रकाश और रोहित पुत्र देवराज निवासी मोहल्ला जोगियान का उपचार चल रहा है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चारों युवक मेरठ में स्थित एक दोना-पत्तल बनाने की फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। सोमवार रात काम समाप्त कर वे बाइक से सरधना लौट रहे थे। जैसे ही वे दबथुआ गांव के पास पहुंचे, अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
No comments:
Post a Comment