नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कॉलेज मेरठ के फिजियोलॉजी विभाग द्वारा मेडसिम वर्कशॉप का आयोजन कॉलेज परिसर स्थित ऑडिटोरियम में कराया गया। अध्यक्षता फिजियोलॉजी विभाग की आचार्या एवं विभागाध्यक्ष डॉ. ललिता चौधरी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में केरल स्थित अमृता इंस्टीट्यूट द्वारा मेडसिम प्लेटफ़ार्म की विस्तृत जानकारी दी गई। मंच संचालन डॉ. अलका श्रीवास्तव एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. प्रीति राठी ने द्वारा दिया गया। वर्कशॉप में हैंडस ऑन ट्रेनिंग की जानकारी भी दी गई, उन्होंने केस बेस्ड मैडिकल सिमुलेशन की ट्रेनिंग भी दी। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, उप प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक, प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान, मुख्य अधीक्षक डॉ. अनुपमा वर्मा व मेडिकल कॉलेज के सभी संकाय सदस्य, विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment