नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विवि में न्याय पालिका संविधान की संरक्षक विषय पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के नामचीन कानून विशेषज्ञ एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायधीश जस्टिस पीके गिरि ने प्रतिभाग किया।
संस्थान के अब्दुल कलाम कांफ्रेस हॉल में न्याय पालिका संविधान की संरक्षक विषय पर आयोजित संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम का शुभारम्भ हाईकोर्ट न्यायधीश पीके गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, आईपीएस अमित कुमार आनन्द, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने न्यायमूर्ति जस्टिस पीके गिरि का बुके, पटका, पगडी, अशोक स्तम्भ देकर परम्परागत तरीके से स्वागत किया।
इस अवसर पर लॉ डीन डॉ. राजवर्द्धन सिंह, ग्रुप एडवाईजर डॉ. आरएस शर्मा, डॉ. नीतू पंवार, डॉ. शिल्पा रैना, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. श्यामलाल, डॉ. योगेश्वर शर्मा, सुमन मीना, अशोक कुमार, एसएस बघेल, मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment