नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विवि में प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्मदिन (सेवा
पखवाड़ा) शानदार तरीके से मनाया गया, जिसमें वृहद रक्तदान शिविर, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण अभियान, केक कटिंग सेरेमनी समेत
एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रक्तदान शिविर में संस्थान प्रबन्धन, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए एक सौ सत्रह यूनिट रक्त संचय किया। इसके साथ ही संस्थान प्रबंधन एवं अधिकारियों ने परिसर में झाडू लगाकर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संकल्प को दोहराया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर संस्थान अधिकारियों एवं शिक्षकों ने तुलसी एवं रुद्राक्ष के पौधे रोपित कर उनके आजीवन संरक्षण की शपथ ली। शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, अन्तर्राष्ट्रीय कवियत्री मधु चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मेहता ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डॉ. पीयूष कुमार पाण्डेय, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. एसएन साहू, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. ऐना ऐरिक ब्राउन, डॉ. नीतू पंवार, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. अंजलि भारद्वाज, डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. विकास कुमार, दीक्षा, डॉ. ईकराम, डॉ. एसके सिंह, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. स्नेहलता गोस्वामी, एसएस बघेल, अरूण गोस्वामी, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास
राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment