मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एंटी रैगिंग अवेयरनेस महोत्सव के अंतर्गत निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन अंग्रेजी विभाग में किया गया।
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. नेहा गर्ग असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग, डॉ. निधि गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग, डॉ. आरती राणा असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग रहे। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ विजेता गौतम, एसोसिएट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग, डॉ. भावना सिंह,असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग, डॉ. देवकी नंदन भट्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग एवं डॉ.अंजू,असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग रहे।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सिल्की चौधरी,द्वितीय पुरस्कार कूहू सिंह,तृतीय पुरस्कार प्रतीक्षा पटेल, सांत्वना पुरस्कार पुनीत मानेसिया,आरोही चौधरी एवं जैस्निक वर्मा ने प्राप्त किया।
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चौधरी उज़मा सरताज, द्वितीय पुरस्कार निधि चौहान,तृतीय पुरस्कार अंशिका सिंह,सांत्वना पुरस्कार शिवि सिंह एवं प्रेरणा चौहान प्राप्त किया।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र कुमार एवं प्रोक्टर बोर्ड के प्रतिनिधि डॉ योगेंद्र कुमार गौतम असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान विभाग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment