Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 14, 2025

एक दीप देश के नाम, शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि: ठाकुर कृष्ण कुमार



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अमर उजाला एवं धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में *एक दीप देश के नाम* कार्यक्रम का शुभारम्भ धन सिंह कोतवाल की कमिश्नरी चौराहा स्थित प्रतिमा पर 1100 दीप जलाकर किया गया। 

मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत 1857 के क्रांतिनायक धन सिंह कोतवाल जी की कमिश्नरी चौराहा स्थित प्रतिमा पर 1100 दीप जलाए गए। उसके बाद अन्य स्थानों पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन पूरे जनपद में मेरठ में हुआ। एक दीप देश के नाम कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद श्री विजयपाल सिंह तोमर के पुत्र ठाकुर कृष्ण कुमार सिंह, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, धनसिंह कोतवाल के प्र पो त्र तस्वीर सिंह चपराना मेरठ महापौर हरिकांत अहलूवालिया तथा नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सौरभ गंगवार ने दीप जलाकर किया। 

दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में प्रोफेसर देवेश शर्मा, सह संघ चालक विनोद भारती, कैप्टन सुभाषचन्द्र, पूर्व सीएम श्री बृजपाल सिंह चौहान, पूर्व पार्षद गुलबीर सिंह, प्रधान कर्मवीर सिंह, हंसराज सिंह,अरुण खटाना,अशोक चौधरी, रीमा सिंह, संजीव धामा एवं अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम में 1857 से लेकर 1947 तक के क्रांतिकारियों को नमन किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की। 

आज के इस एक दीप देश के नाम कार्यक्रम के तहत नगर निगम के सफाई नायक सुनील मनोठिया को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुर कृष्ण कुमार सिंह एवं सरबजीत सिंह कपूर ने संयुक्त रूप से शोल पहनकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here