Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 14, 2025

"राष्ट्रीय तिरंगा चित्र कला प्रदर्शनी": "देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना का जश्न मनाया"


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर "विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा" देशभक्ति के इन नारों की गूंज से ही विश्वविद्यालय परिसर के ललित कला विभाग के माहौल में जोश भर गया।

"हर घर तिरंगा अभियान 2025" के अंतर्गत हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में ललित कला विभाग एवं साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वधान में "राष्ट्रीय तिरंगा चित्रकला प्रदर्शनी "का आयोजन शानदार वृहद स्तर पर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर संगीता शुक्ला (कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय) ने किया।

"राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा चित्रकला प्रदर्शनी "का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति अति विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एम.के गुप्ता प्रति कुलपति, विशिष्ट अतिथि डॉ॰ अनिल कुमार यादव कुल सचिव, प्रोफेसर बीरपाल सिंह कुलानुशासन, प्रोफ़ेसर अल्का तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग प्रोफेसर बिन्दु शर्मा समन्वयक (महिला अध्ययन केंद्र) प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह छात्र कल्याण अधिष्ठाता दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्रीय गान के साथ किया। 

प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति ने प्रदर्शनी का अवलोकन करके कहा कि "हर घर तिरंगा" अभियान का उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ना है। यह अभियान राष्ट्रीय एकता, अखंडता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है और ललित कला विभाग द्वारा "हर घर तिरंगा अभियान" के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रशंसनीय है जो युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करते हैं।

कार्यक्रम संयोजिका प्रोफ़ेसर अलका तिवारी समन्वयक ललित कला विभाग ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू किए गए "हर घर तिरंगा अभियान 2025" के अंतर्गत 02 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में "पोस्टर प्रतियोगिता", "रंगोली प्रतियोगिता"," टैटू व फेस पेंटिंग प्रतियोगिता ","राखी प्रतियोगिता" आयोजित की गई।

इसी के अंतर्गत "राष्ट्रीय तिरंगा चित्रकला प्रदर्शनी "का आयोजन ललित कला विभाग द्वारा किया गया इस प्रदर्शनी में देशभक्ति से संबंधित कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। यह प्रदर्शनी देश के नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज को अधिक से अधिक फहराने और उससे प्रेरित होने के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में एक कदम है तथा "राष्ट्रीय एकता," "अखंडता",को और मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।

प्रोफेसर एम.के. गुप्ता प्रति कुलपति ने कहा कि "तिरंगा" हमारी आजादी एकता ,और गौरव का प्रतीक है हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह इसका सम्मान करें । वही प्रोफेसर वीरपाल सिंह कुलानुशासक ने कहा कि भारत क्रांतिकारियों की भूमि है हम सब को भारत उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते रहने चाहिए। प्रो. बिंदु शर्मा महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी को नखरा नहीं जा सकता और ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए स्वतंत्रता संग्राम महिला सेनानियों के सुंदर व संजीवचित्र सुंदर व प्रेरक है। प्रोफेसर भूपेंद्र राणा व कुलसचिव डॉक्टर अनिल यादव जी ने विद्यार्थियों को देशभक्ति पूर्ण आयोजन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रदर्शनी में अधिक संख्या में छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रदर्शनी मे स्वतंत्रता संग्राम के वीर", "भारत की एकता और अखंडता", "तिरंगा हमारी शान", "शहीदों को श्रद्धांजलि", "भारत की संस्कृति", "जल संरक्षण", "डिजिटल इंडिया", "आत्मनिर्भर भारत" आदि विषयों पर प्रदर्शित किए गए।

"राष्ट्रीय तिरंगा चित्रकला प्रदर्शनी" में विद्यार्थियों जिनमें रिद्धिमा, तेजस ,श्रेया ,यशस्वी ,नव्या ,फैजा, निशु,लक्ष्मी ,सोनिया ,सिद्धान्त ,मेघा मण्डल, प्रिया शर्मा ,आंचल,तालिबीया, दीपांजली ,कृतिका, खालिद आदि ने विशेष पुरस्कार प्राप्त किए। सम्मानित मंच से सभी विद्यार्थियों का पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर पूर्णिमा ,डॉक्टर शालिनी धामा ,डॉ रीता सिंह, दीपांजली ,कृतिका, खालिद, शालिनी त्यागी ,शिल्पी आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here