Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 14, 2025

CCSU के इतिहास विभाग में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग स्थित स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस चित्र प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। 

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने रीबन की गांठ खोलकर किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने प्रदर्शनी से संबंधित चित्रों की जानकारी ली और गहरी रुचि दिखाइ। इस अवसर पर प्रोफेसर शुक्ला ने कहा कि हम सभी को आज के दिन होने वाली दुखद घटनाओं से सबक लेते हुए अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए जो कुछ योगदान दे सकते हैं देना चाहिए। इस विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को मनाने का उद्देश्य है उन लाखों बलिदानों शहीदों और करोड़ों लोगों के विस्थापित के दर्द को अनुभव करना और उनके प्रति नतमस्तक होकर भावी पीढ़ी को प्रेरणा देना, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

प्रदर्शनी के भ्रमण के दौरान कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने इतिहास विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एवं म्यूजियम की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इतिहास विभाग से सबक लेते हुए विश्वविद्यालय के अन्य स्थानों पर मेरठ के स्थानीय इतिहास से संबंधित चित्रों का प्रदर्शन तत्काल किया जाना चाहिए ताकि विद्यार्थी उससे प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर सर्वप्रथम इतिहास विभाग की ओर से विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा प्रोफेसर विघ्नेश कुमार प्रोफेसर आराधना ने कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला का पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। 

प्रतिकुलपति प्रोफेसर मृदुल गुप्ता का स्वागत डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी ने रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव व कुलानुशासक प्रो बीरपाल का स्वागत डॉक्टर योगेश कुमार ने प्रोफेसर बिंदु शर्मा का स्वागत डॉक्टर मनीषा, डॉक्टर शालिनी ने पटका पहनाकर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी ने किया। 

इस अवसर पर डॉ विवेक त्यागी डॉ राकेश शर्मा दो एमपी सिंह डॉक्टर धनपाल डॉक्टर सुशील शर्मा डॉक्टर आशीष डा अपेक्षा डा पाटिल कौशिकडा प्रज्ञा सहित अनेक छात्राए उपस्थित रहे। इस अवसर पर होम साइंस विभाग ने प्रदर्शनी के बाहर एक स्टॉल भी लगाया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here