Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 23, 2025

योग साधिकाओ की लेमन रेस में मोना अग्रवाल रही प्रथम

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित टैगोर पार्क में रविवार को हुई योग साधिकाओ की लेमन रेस में मोना अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार मिला।
      
क्लब-60 के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा साधना रस्तोगी ने बताया कि टैगोर पार्क में रोज प्रात: होने वाले योग के बाद सम्पन्न मासिक खेलों के तहत योग गुरू डा.संजय माथुर ने लेमन रेस कराई।इसमे सभी 20 योग साधिकाओ ने हिस्सा लिया।रेस में विजेता रही मोना अग्रवाल को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती रस्तोगी ने बताया कि प्रात: 5.45 से 7 बजे तक नित्य नि:शुल्क योग शिविर के बाद हंसी की पाठशाला लगती है।इसमे तनाव मुक्ति हेतु लतीफे, गीत,भजन व डांस आदि होते हैं।इस अवसर पर महेश रस्तोगी,भूपेन्द्र शर्मा,मुकेश कुमार, सत्येन्द्र अग्रवाल,अरूणा माथुर,शालू,पिंकी,सीमा व बबीता आदि मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here