Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 23, 2025

पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ की बैठक



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ की शास्त्री नगर मुख्यालय पर बैठक हुई जिसमे 10 अगस्त की महा पंचायत मे (*महापुरुषों की स्मृति मे*) मुहिम के सफल आयोजन के लिये अध्यक्ष डॉ नरेंद्र तोमर जी ने सम्पूर्ण टीम को बधाई दी व आगे बढने के लिये प्रेरित किया। सोच का दायरा बढाने पर विशेष जोर दिया ताकि व्यक्ति स्वार्थ के विषय मे ना उलझकर समाज की एकता व सम्पन्नता मे अपना योगदान दे।

संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र तोमर ने *समाज सर्वोपरि है* का नारा दिया और इसे अन्तर्मन मे उतारने की अपील की।10 अगस्त का सफल आयोजन होने के बावजूद भी इसे और बेहतर कैसे बनाया जाये इस पर कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सुझाव दिये गये जिनके क्रियान्वयन को आने वाले आयोजन मे बेहतर करने का संकल्प लिया गया।संस्था के महासचिव सोहनवीर सिंह बालियान ने 26 अक्टूबर को होने वाले जाट समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया। इस वर्ष 26 अक्टूबर के जाट युवक युवती परिचय सम्मलेन को लेकर समाज मे उत्साह पहले से भी ज्यादा है जाट समाज के जो व्यक्ति इस आयोजन मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे उन्हे 26 अक्टूबर को पारिवरिक मिलन संस्था सम्मानित करेगी। 

डॉ नरेंद्र सिंह तोमर ने समाज के हर व्यक्ति से इस सामाजिक महापर्व मे अपना योगदान देने की अपील की। बैठक मे बलराज सिंह राजेन्द्र सिंह सांगवान रण सिंह तोमर सतेंद्र कालखंडे अरविंद तोमर रविन्द्र आर्य वीरसैन तोमर आर के वर्मा राजपाल सिंह मलिक जे पी सिंह तेवतिया सुनील दबथवा सी पी सिंह तेवतिया व सुशील ढाका उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here