Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 3, 2025

ट्रेन के आगे कूदा युवक, चपेट में आने से मौत, कैंसर की बीमारी से था परेशान


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि युवक कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था, इसी के चलते उसने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल के जरिए उसकी पहचान राकेश कुमार पुत्र बिरजलाल के रूप में की है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के कैंट स्टेशन से निकली मालगाड़ी मुजफ्फरनगर की साइड जा रही थी। इसी दौरान एक युवक गाड़ी को आता देख उसके सामने कूद गया। इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई, उसकी बॉडी के दो टुकड़े हो गए, जहां सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सदर बाजार पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल के जरिए उसकी पहचान राकेश कुमार पुत्र वीरजलाल निवासी नगला बट्टू थाना सिविल लाइन के रूप में की। पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। वहीं युवक की बॉडी पर पट्टी भी बंधी हुई मिली है। 

पुलिस के अनुसार, बताया गया कि युवक काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था। उसी के चलते उसने डिप्रेशन में आकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here