Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 3, 2025

सीसीएसयू ने सरकारी विश्वविद्यालयों की रैकिंग में पाया 17वां स्थान


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एक बार फिर शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक दक्षता के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है। बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2025 में विश्वविद्यालय को देश के शीर्ष सामान्य (सरकारी) विश्वविद्यालयों में 17वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के निरंतर प्रयास, नवाचार और टीम भावना का प्रतिफल है।

मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि यह रैंकिंग देशभर के विश्वविद्यालयों के बीच पांच प्रमुख मापदंडों पर आधारित होती है। प्रतिष्ठा और प्रशासन, शैक्षणिक एवं शोध उत्कृष्टता, भौतिक संसाधन और छात्र अनुभव, व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास तथा कैरियर प्रगति और प्लेसमेंट। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की रैंकिंग में लगातार सुधार देखने को मिला है। वर्ष 2022 में 24वें स्थान से शुरू हुई यह यात्रा 2023 में 22वां, 2024 में 18वां और अब 2025 में 17वें स्थान तक पहुंची है। यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय ने गुणवत्ता और परिणाम आधारित कार्यशैली को प्राथमिकता दी है।

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हमारी कोशिश रही है कि हम विद्यार्थियों को केवल डिग्री नहीं, बल्कि एक समग्र, सशक्त और प्रगतिशील व्यक्तित्व प्रदान करें। रैंकिंग में हुई यह प्रगति हमें और अधिक उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करती है। शोध एवं नवाचार प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. बीरपाल सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शोध गतिविधियों और नवाचार आधारित परियोजनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here