Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 19, 2025

महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की समर कॉलोनी डी-ब्लॉक निवासी शाहीन (32) पत्नी किस्मत अली अपनी 9 वर्षीय बेटी रमिदा और 9 वर्षीय बेटे जकी और ससुर सईद अहमद के साथ रहती थी। 

बताया गया कि किस्मत अली करीब तीन साल से सऊदी अरब एसी रिपेयरिंग के कार्य पर गया हुआ है। ससुर सईद ने बताया कि करीब ढाई बजे उसने शाहीन से बच्चों को ट्यूशन भेजने के लिए तैयार करने को कहा था। इस पर बच्चों को तैयार करने की बजाय शाहीन खुद बुर्का पहनकर घर से नूरनगर हाल्ट पहुंच गई और रिश्ते के देवर अजीम को फोन करके मरने की बात कहकर कॉल काट दी। इस बीच अजीम ने शाहीन को 6 बार कॉल की, लेकिन उसने एक भी कॉल रिसीव नहीं की। इसके बाद जब अजीम नूरनगर हाल्ट पर पहुंचा तो शाहीन मृत पड़ी थी। 

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि शाहीन ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या की है। जानकारी होने पर हुमायूं नगर निवासी शाहीन की मां और अन्य परिजन भी रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि शव को मोर्चरी भेज दिया है। महिला की मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here