Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 19, 2025

"वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर व्याख्यान"



सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा "वसुधैव कुटुंबकम" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख डॉ. बी .डी. श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि कृष्ण शर्मा, डॉ. जाधव , प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी.पी .बैरागी एवं डॉ. सुधीर छारी (संयोजक) द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कंठ संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमरे द्वारा शास्त्रीय संगीत की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। उनके पश्चात मुख्य वक्ता श्री कृष्ण शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां विश्व शांति की बात कही जाती है । संस्था प्रमुख डॉ. बी.डी. श्रीवास्तव ने श्रीकृष्ण और राधा के प्रसंग के माध्यम से अपने वक्तव्य को प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. संध्या दावरे द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शोखी गुप्ता और रुपाली रावत उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में वसुधैव कुटुम्बकम और विश्व शांति पर महाविदयालय की छात्राओं ने भारती निरमलपुरे, प्रिया वाजपेई व महक मिश्रा ने विश्व शांति संदेश दिया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी व छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. नीरज चौहान द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here