नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। अपनी दादी की दवाई लेने जा रहे दो युवकों पर गांव के ही पांच युवकों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे युवक को मामूली चोटें आई है। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
ग्राम तिगरी निवासी राजीव ने आरोप लगाया है कि उसका पुत्र तुषार शर्मा व अंश शर्मा गांव से मवाना अपनी दादी की दवाई लेने के लिए जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में घात लगाए बैठे रोहन, हर्ष, टीकम और नितेश व एक अन्य युवक ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें तुषार को गंभीर चोटें आई हैं। जबकि छोटे पुत्र को गुम चोटें आना बताया गया है। दोनों को मवाना स्थित सीएससी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment