Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 20, 2025

कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई जिला सैनिक बंधु की बैठक


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पूर्व सैनिक, शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं निराकरण के लिए जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक डीएम डा. वीके सिंह द्वारा नामित बृजेश सिंह (अपर जिलाधिकारी, नगर) की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभगार में आयोजित की गयी।

बैठक में भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लम्बित मसले खासकर जमीन के विवाद का एक निश्चित समय में निस्तारण करने का आदेश हुआ। जीओसी सब एरिया से कैप्टन एसबी सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से नमिना शुक्ला बैठक में शामिल रहे। कार्यरत सैनिक के लम्बित मामलों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त सैनिक कल्याण निदेशालय लखनऊ से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लिया गया। 

बैठक में भूतपूर्व सैनिक सन्तुष्ट रहे। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला (अ.प्रा.) आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here