Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 20, 2025

एडमिशन प्रक्रिया में रिपोर्टिंग के लिए पहुँचे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेशित छात्रों की रिपोर्टिंग प्रक्रिया जारी है।

पहले दिन से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पहुँचकर दस्तावेज़ सत्यापन कराया, जिसका सिलसिला मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। रिपोर्टिंग के लिए आए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से संस्थान परिसर जीवंत और उत्साहपूर्ण वातावरण से भरा रहा। प्रवेश औपचारिकताओं के लिए पंजीकरण, दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य प्रक्रियाएँ सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही हैं। प्रवेश प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि पहले दिन से ही छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही है और तीन दिन (22 अगस्त) तक रिपोर्टिंग की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। उसके बाद भी दो स्पेशल राउंड में रिपोर्टिंग होगी। रिपोर्टिंग के दौरान छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here