नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा मेरठ कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के साथ एमओयू के तहत विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया।
एमओयू के तहत समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यान का विषय था, 'भारत में विवाह के बदलते प्रतिमान। मुख्य वक्ता प्रो. सुजाता मैनवाल ने समाजशास्त्र विषय में शोध प्रविधि पर चर्चा की और भारत में विवाह के बदलते प्रतिमान विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। व्याख्यान में मेरठ कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग से प्रो. सुजाता मैनवाल उपस्थित रहीं।
समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. लता कुमार ने मुख्यवक्ता का एक पौधे से अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. लता कुमार ने किया। मीनू, पूजा, प्रिया सहित एमए तृतीय सेमेस्टर की सभी छात्राएँ उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment