Breaking

Your Ads Here

Monday, August 11, 2025

बहसूमा थाना के नवागत थाना प्रभारी ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर दिया सुरक्षा का भरोसा, नागरिकों से की बातचीत


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। बहसूमा थाना के नवागत थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने थाना नगर व क्षेत्र में फोर्स के साथ पैदल गश्त की।आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया। पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी द्बारा आम लोगों से बातचीत भी की गई। उनसे थाना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा संबंधी फीडबैक भी लिया गया।

पुलिसिंग का जाना हाल 
कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करते हुए आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया। पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है, परेशानी होने पर सूचना दे, समस्या का समाधान किया जाएगा। पैदल गश्त के दौरान दुकानदारों, व्यापारी व क्षेत्रीय नागरिकों से थाना प्रभारी ने वार्ता करते हुए पुलिसिंग का हाल जाना।

रविवार को ही संभाली थाने की कमान
मालूम हो कि नवागत थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने थाना की कमान संभाली है।पदभार ग्रहण करते ही पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग कर कानून व्यवस्था बरकरार रखने के निर्देश दिए। वहीं देर शाम थाना क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए लोगों से कानून व्यवस्था के मद्देनजर उनका हाल जानने का यह प्रयास चर्चा में है। थाना प्रभारी का कहना है कि उनका सीधा कार्य क्राइम पर कंट्रोल और पीड़ितों का न्याय दिलाना है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here