Breaking

Your Ads Here

Friday, August 8, 2025

लाभार्थियों का ई-लाटरी से किया गया चयन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में अनुदान वाले कृषि यंत्रों, उपकरणों के लाभार्थियों के चयन के लिए ई-लाटरी प्रकिया का आयोजन विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में किया गया।


विकास खण्डवार, योजनावार व यन्त्रवार पोर्टल पर ऑनलाईन ई-लाटरी में की गई व्यवस्था से कृषकों को चयनित एवं आरक्षित किया गया। सभी विकास खंडों के कुल 65 लाभार्थियों का चयन रोटावेटर, कल्टीवेटर, सुपर सीडर आदि यंत्रों में किया गया। सभी लाभार्थियों को चयन की सूचना उनके पजीकृत मोबाल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से भेजी गई है। उप कृषि निदेशक नीलेश चौरसिया द्वारा सभी समिति के सदस्यों एवं उपस्थित कृषकों का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने तथा ई-लाटरी प्रकिया में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में ई-लाटरी के लिए गठित की गई जनपद स्त्रीय कार्यकारी समिति के 09 सदस्य तथा यंत्रों की बुकिंग कराने वाले सभी विकास खण्डों के विभिन्न ग्रामों से आए लगभग 76 कृषकगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here