Breaking

Your Ads Here

Friday, August 8, 2025

अशोका एकेडमी की राखियों में झलकी संस्कृति और भाईचारे की महक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। रक्षाबंधन के अवसर पर अशोका एकेडमी की छात्राओं ने शुक्रवार को एक अनूठी पहल करते हुए ज़िलाधिकारी डॉ. वीके सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा को रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर अपने हाथों से तैयार की गई राखियों से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का संदेश दिया।


विद्यालय की छात्राओं ने अधिकारियों को राखी बांधते समय मंगल तिलक किया और मिठाई खिलाई। दोनों अधिकारियों ने बच्चियों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद देते हुए सुंदर उपहार भेंट किए और उनकी रक्षा व सुरक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का ही नहीं, बल्कि समाज में आपसी प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। विद्यालय प्रबंधक यश कौशिक, प्रधानाचार्य डॉ. पारुल चौधरी, मीनाक्षी जायसवाल, अमित पुंडीर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं और छात्राओं की इस पहल की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here